CONTAGION(in reference with CORONA) MOVIE REVIEW कन्टेजियन(कोरोना के संदर्भ में) फिल्म समीक्षा
CONTAGION(in reference with CORONA) MOVIE REVIEW कन्टेजियन(कोरोना के संदर्भ में) फिल्म समीक्षा फिल्म अंधेरे में खांसने से प्रारंभ होता है। DAY-2 (संक्रमण के दूसरे दिन) लिखाते हुए संक्रमित महिला मिसेस एम्हाफ (ग्वेनेथ पल्ट्रोव) दिखती है फोन में कुछ बात फिर सारा काम पार्श्व संगीत( जो की बेजोड़ है और पूरे फिल्में सुनाई पड़ती है ) और कैमरा हाल बयां करते हैं। कैमरा हर उस शख्स, हाथ, वस्तु को बारीकी से दिखाता है जिससे संक्रमण फैला। संक्रमित व्यक्ति जिसे छुआ विषाक्त (विषाणुमय) करता गया। Contagion का अर्थ ही स्पर्श रोग संचार/छूत रोग संचार या उड़नी बीमारी है।ऑस्कर विजेता निर्देशक स्टीवन सोडरबर्ग ने "सार्स' का बारीक अध्ययन कर ये बनाया होगा।इनके अन्य निर्देशित फिल्म हैं- ट्रैफिक, ओशन 11,12,13; unsane, साइड इफेक्ट आदि। वर्तमान कोरोना कालखंड की जो भयावहता हम महसूस कर रहे हैं उसे इस फिल्म में देखा और समझा जा सकता है। मि. एम्हॉफ (मैट डेमन) को यकीन नहीं होता उसकी पत्नी और बेटा मर गए! कल तक तो सब ठीक था ।डॉक्टर किस वजह से जान गई है बता नहीं पाते हालांकि की बहुत सारी बीमारी का...